इनऑपरेटिव एवं डीफ अकाउंट में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए होगा शिविर

बलरामपुर। जिला कोषालय अधिकारी डी.पी. सोनी ने बताया है कि जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा बैंकों में संचालित खाता जो अभी की स्थिति में इनऑपरेटीव एवं शासकीय बैंक खातों को चालू-बंद करने हेतु शिविर का अयोजन किया गया है। जिसके तहत 19 दिसम्बर 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर, 22 दिसम्बर 2025 को जनपद पंचायत राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी तथा 24 दिसम्बर 2025 को जनपद पंचायत रामानुजगंज व वाड्रफनगर में शिविर का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख एवं आहरण, संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ आने वाले समस्थ खाता धारकों के मध्य समन्वय बनाकर अपने क्षेत्रान्तर्गत जनपद पंचायत में उपस्थित होकर उक्त खातों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि शिविर आयोजन के पश्चात भी उक्त खातों का निराकरण नहीं होता है तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही दिसम्बर माह का वेतन का भुगतान संभव नहीं होगा जिसका व्यक्तिगत रूप से स्वयं जिम्मेदार होंगे।



