
बलरामपुर,16 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रीराम टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 300 पद हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसकी पूर्ति के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर में जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर नियोजित किये जाने हेतु महिन्द्रा ट्रेक्टर सर्विस मैकेनिक कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय कर महिन्द्रा कंपनी का प्रोडक्शन प्लांट नागपुर या छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी/संस्था/फर्म में नियोजित/रोजगार प्रदाय किया जायेगा। ट्रेक्टर सर्विस मैकेनिक हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उतीर्ण अनिवार्य है। ट्रेक्टर मैकेनिक कोर्स हेतु आवेदन रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से कर सकते हैं एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन वर्तमान में अनिवार्यतः ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाईन मेला/प्लेसमेंट कैम्प क्रिएट कर किया जा रहा है, इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आधार अपडेटेड जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों का वर्तमान में जीवित रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है, वो ऑनलाईन रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन हेतु ई-रोजगार एप के माध्यम से पहले रोजगार पंजीयन करना सुनिश्चित करें, तत्पश्चात मेला/प्लेसमेंट कैम्प हेतु उपलब्ध कराये गए लिंक में जाकर, रोजगार पंजीयन के आधार पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दूरभाष नंबर 9685672368 पर संपर्क किया जा सकता है।



