January 20, 2026 |

BREAKING NEWS

टोकन को लेकर किसानों ने किया एनएच 343 जाम,,,यातायात हुआ प्रभावित…समान्य सभा की बैठक को लेकर पार्षदों में नाराजगी,,,निरस्त करने की माँग…निर्माणाधीन नाली के मिट्टी बन रही परेशानी का सबब,,,मुख्य सड़क पर बन रही जाम की स्थिति…धान खरीदी केंद्र चांदो में अवैध धान खपाने का प्रयास,,,कुसमी एसडीएम ने कार्रवाई कर अवैध धान मामले में दो व्यक्ति को भेजा जेल…तातापानी महोत्सव के दौरान जेबकतरे की हुई जमकर पिटाई,,,पर्स चोरी करते लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा…तातापानी महोत्सव में एक ही मंच पर शासन की योजनाएँ और नवाचार,,,विभागीय स्टॉल बने जन जागरूकता का माध्यम…जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारीतातापानी महोत्सव के दूसरे दिन दिखा बॉलीवुड व स्थानीय कलाकारों का जलवा,,,ठंड के बावजूद लोग देर रात तक लोगों ने उठाया लुत्फ…प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 जनवरी कोदूसरे के खाते में अवैध धान बेचने का प्रयास,,,प्रशासन ने किया जप्त…
आस्थाकोरियागैजेट्सछत्तीसगढ़जशपुरपत्थलगांवबलरामपुरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलसरगुजासीतापुरसुरजपुर

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 जनवरी को

बलरामपुर,16 जनवरी जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रीराम टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 300 पद हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसकी पूर्ति के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर में जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर नियोजित किये जाने हेतु महिन्द्रा ट्रेक्टर सर्विस मैकेनिक कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय कर महिन्द्रा कंपनी का प्रोडक्शन प्लांट नागपुर या छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी/संस्था/फर्म में नियोजित/रोजगार प्रदाय किया जायेगा। ट्रेक्टर सर्विस मैकेनिक हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उतीर्ण अनिवार्य है। ट्रेक्टर मैकेनिक कोर्स हेतु आवेदन रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से कर सकते हैं एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
            जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन वर्तमान में अनिवार्यतः ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाईन मेला/प्लेसमेंट कैम्प क्रिएट कर किया जा रहा है, इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आधार अपडेटेड जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों का वर्तमान में जीवित रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है, वो ऑनलाईन रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन हेतु ई-रोजगार एप के माध्यम से पहले रोजगार पंजीयन करना सुनिश्चित करें, तत्पश्चात मेला/प्लेसमेंट कैम्प हेतु उपलब्ध कराये गए लिंक में जाकर, रोजगार पंजीयन के आधार पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दूरभाष नंबर 9685672368 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
error: Content is protected !!